RAJASTHAN PALANHAR YOJANA 2024
Palanhar Yojana
पालनहार योजना में सरकार देगी 18 वर्ष तक के बच्चों को 1500 रुपये प्रतिमाह
पालनहार योजना के तहत 5 वर्ष तक
की आयु के बच्चों को 750 रुपए प्रतिमाह और स्कूल में प्रवेश
होने के बाद 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों को 1500 रुपए प्रतिमाह दिए जाते हैं इस योजना का लाभ अनाथ, आश्रित
और गरीब बच्चों को दिया जाता है।
पालनहार योजना के लिए पात्रता
·
अनाथ बच्चे
·
न्यायिक प्रक्रिया से
मृत्यु दंड/ आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता की संतान
·
निराश्रित पेंशन की पात्र
विधवा माता की अधिकतम तीन संताने
·
नाता जाने वाली माता की अधिकतम
तीन संताने
·
पुनर्विवाहित विधवा माता
की संतान
·
एड्स पीड़ित माता-पिता की
संतान
·
कुष्ठ रोग से पीड़ित
माता-पिता की संतान
·
विकलांग माता-पिता की
संतान
·
तलाकशुदा परित्यक्ता
महिला की संतान
पालनहार योजना का लाभ
इस योजना में प्रत्येक
अनाथ बच्चों हेतु पालनहार परिवार को 5 वर्ष
की आयु तक के बच्चे के लिए ₹750 प्रति माह की दर से और स्कूल
में प्रवेशित होने के बाद 18 वर्ष की आयु पूरी करने तक ₹1500
प्रति माह की दर से अनुदान उपलब्ध कराया जाता है
आवश्यक
दस्तावेज
·
माता-पिता
के मर्त्यु प्रमाण पत्र की प्रति
·
दण्डादेश
की प्रति
·
पुनर्विवाह
प्रमाण पत्र की प्रति
·
विधवा
पेंशन (ppo)की प्रति
·
ए
आर टी डायरी /ग्रीन कार्ड की प्रति सक्षम बोर्ड द्वारा जरी किये गये चिकित्सा
प्रमाण पत्र की प्रति
·
नाता
गए हुए एक वर्ष से अधिक का प्रमाण पत्र की प्रति
·
40
प्रतिशत से अधिक का नि:शक्तता प्रमाण पत्र की प्रति
·
तलाकशुदा
/परित्यक्ता पेंशील (ppo)की प्रति
·
जन
आधार कार्ड
·
आधार
कार्ड
·
आय
प्रमाण पत्र
·
जाती
प्रमाण पत्र
·
पालन
पोषण करने का प्रमाण पत्र की प्रति (जो भी लागु हो )
·
आंगनबाड़ी
में पंजीयन /विद्यालय में अध्यनरत प्रमाण पत्र
पालनहार योजना के वार्षिक
सत्यापन शुरू
पालनहार योजना का
निरंतर लाभ लेने के लिए इसका वार्षिक सत्यापन करवाना जरूरी होता है सामाजिक न्याय
एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना के अंतर्गत पात्र बच्चों का
शैक्षणिक सत्र में निर्धारित समय अवधि के अन्दर अपना वार्षिक सत्यापन करवाना होता
है।
पालनहार योजना आवेदन
प्रक्रिया
अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म
अपने नजदीकी ईमित्र केंद्र से भी प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा एसएसओ पोर्टल एवं
नजदीकी ईमित्र केंद्र पर जाकर भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं आवेदन करने के बाद
आपके द्वारा दी गई जानकारी और डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा आपके द्वारा दी
गई जानकारी सही पाए जाने पर योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा पालनहार योजना में
ईमित्रा से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में
संपर्क करें।
पालनहार योजना के लिए आवेदन Click Here
पालनहार योजना का स्टेटस यहां देखे :- Click Here
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2024
TARBANDI
YOJANA (तारबंदी योजना)
No comments